आरआरबी ग्रुप डी मैथ सिलेबस पीडीएफ | Railway Group D Maths Syllabus in hindi

रेलवे ग्रुप डी भर्ती गणित सिलेबस | Railway Group D Maths Syllabus in hindi

RRB Group d syllabus 2025: रेलवे ग्रुप डी के फॉर्म भर चुके हैं हर जोन से लाखों फॉर्म भरे हैं इसलिए जिसको सिलेक्शन चाहिए उसे अच्छे से जागरुक होकर मेहनत करनी होगी। इस बार जो बच्चा RRB Group D का Syllabus अच्छे से कम्पलीट करेगा उसका सिलेक्शन कोई नहीं रोक सकता है। यहाँ Railway Group D Maths Syllabus का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इसलिये मैथ के सिलेबस को अच्छे से समझ लें।

यहाँ मैं Railway Group D Maths Syllabus के बारे में बात करूँगा और इसको कैसे कम्पलीट करना है? इस बारे में भी जानकारी। दूंगा आप यहाँ से RRB Group D Maths Syllabus PDF को Download भी कर सकते हैं वो भी हिंदी में।

Railway group d exam pattern 2025

रेलवे भारत की सबसे बड़ी रोजगार प्रदान करने वाली संस्था है, जो भी बच्चा रेलवे के लिए अच्छे से तैयारी करता है उसे नौकरी जरूर मिलती है। यहाँ में रेलवे ग्रुप डी के लिए मैथ का सिलेबस दे रहा हूँ और उसका एग्जाम पैटर्न बता रहा हूँ। सबसे पहले railway group d exam pattern 2025 को समझना पड़ेगा।

रेलवे की परीक्षा में 100 Questions पूछे जाते हैं जिनमें 4 विषयों को शामिल किया जाता है। और हर सवाल 1 नंबर का होता है।

SubjectQuestionsMarks
General Science2525
Mathematics2525
General Intelligence & Reasoning3030
General Awareness & Current Affairs2020

इसमें सबसे ज्यादा सवाल रीजनिंग से पूछे जाते हैं जिसका सिलेबस बहुत बड़ा है लेकिन उसका सिलेबस भी अच्छे से कम्पलीट किया जा सकता है। लेकिन सबसे पहले हम ailway Group D Maths Syllabus के बारे में जानते हैं।

Railway Group D Maths Syllabus in hindi

ग्रुप डी की परीक्षा में मैथ से 25 सवाल पूछे जाते हैं जो विभिन्न पाठ्यों से लिए जाते हैं। इसमें एडवांस मैथ के टॉपिक भी जुड़ जाते हैं जिसकी वजह से RRB Group D का Math का Syllabus थोड़ा बड़ा हो जाता है लेकिन अगर सही से तैयारी की जाए तो सिलेबस को सही समय पर ख़त्म किया ज सकता है।

विषयविवरण
संख्या प्रणाली (Number System)पूर्णांक, भिन्न, दशमलव, लघुत्तम समापवर्त्य (LCM), महत्तम समापवर्तक (HCF)
बोडमास (BODMAS)कोष्ठक, घातांक, गुणा, भाग, जोड़, घटाव के नियम
औसत (Average)विभिन्न वस्तुओं या मूल्यों का औसत निकालना
प्रतिशत (Percentage)प्रतिशत की गणना, वृद्धि/कमी प्रतिशत, लाभ-हानि प्रतिशत
लाभ और हानि (Profit & Loss)लाभ, हानि, विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य, छूट की गणना
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)ब्याज दर, समय, मूलधन से सम्बंधित प्रश्न
अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)विभाजन की विधि, मिश्रण एवं अनुपात संबंधी प्रश्न
मिश्रण और अनुपात (Mixture & Allegation)दो या अधिक वस्तुओं के मिश्रण के प्रश्न
समय और कार्य (Time & Work)एक साथ या अलग-अलग कार्य करने पर समय की गणना
समय, चाल और दूरी (Time, Speed & Distance)चाल, समय और दूरी के बीच संबंध, ट्रैन, नाव और धारा के प्रश्न
गणितीय गणना (Mensuration)क्षेत्रफल, परिमाप, आयतन, 2D और 3D आकृतियाँ
त्रिकोणमिति (Trigonometry)कोणों के मान, त्रिकोणमितीय अनुपात, ऊँचाई और दूरी
बीजगणित (Algebra)सरल समीकरण, बहुपद, चर और स्थिरांक
आंकड़े (Statistics)बार ग्राफ, पाई चार्ट, औसत, माध्य, माध्यिका
अनुपात-समय (Partnership)साझेदारी में निवेश, समयानुपात, लाभ-वितरण
पाइप और टंकी (Pipes & Cisterns)इनलेट और आउटलेट के माध्यम से टंकी भरने और खाली होने के प्रश्न

टेबल में दिया गया डाटा आरआरबी ग्रुप डी का मैथ का सिलेबस है, इसमें वे टोपिक कवर किये गए हैं जिनसे आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी मैथ सिलेबस पीडीएफ हिंदी

पीडीऍफ़ एक अच्छा माध्यम से सिलेबस को डेली देखने के लिए। आप यहाँ से सिलेबस की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। यह पीडीऍफ़ सरकारी टारगेट की तरफ से बनाया गया है अगर इसमें कुछ मिस्टेक हो तो उसे आप निचे कमेंट करके बता सकते हैं।

आप बटन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते हैं इसमें मैथ का पूरा सिलेबस है। आप इसे प्रिंट करवा कर अपने डेस्क पर भी चिपका सकते हैं। जिससे कि आपको सिलेबस याद रहे।

निष्कर्ष

रेलवे ग्रुप डी भर्ती गणित सिलेबस बहुत बड़ा है इसे कम्पलीट करने के लिए आपको अच्छे से पढ़ना पड़ेगा तभी जाकर आप मैथ को कम्पलीट कर पाएंगे। Railway Group D Maths Syllabus PDF को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल में सेव करके रखें और हर दिन सिलेबस को देखते रहें इससे आपका सिलेबस जल्दी कम्पलीट हो जायेगा।

ये भी पढ़े: 1. पढ़ाई के लिए बेस्ट मोबाइल फोन 2. Khan Sir कौन है? Biography, Real Name, Wife, Age, Relegion, and more

Leave a Comment