टाइपिंग कैसे सीखें? Keyboard Typing Kaise Sikhe!

Keyboard टाइपिंग सीखना सभी के लिए जरूरी है और अगर आप Computer या Laptop में Typing सीखना चाहते हैं तो यह आपका एक अच्छा विचार है। आप इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग सीख कर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं या Typing कम्पटीशन में भाग लेकर दुनिया में नाम कमा सकते हैं। अगर आपके दिमाग में चल रहा है की “टाइपिंग कैसे सीखें?” तो आप परेशान न हो यहाँ आपको Keyboard टाइपिंग सीखने का सबसे आसान तरीका बताया जा रहा है।

यह तरीका सिर्फ स्मार्ट लोग ही फॉलो करते हैं अगर आप पुराने ज़माने के तरीके से Typing सीख रहे हैं तो आपको टाइपिंग सिखने में बहुत समय लगेगा। लेकिन जो तरीका मैं बताऊंगा उसके जरिए आप Typing में Master बन सकते हैं। आपके पास मोबाइल हो या कंप्यूटर सभी के माध्यम से टाइपिंग सीखी जा सकती है। अगर आपके पास मोबाइल है तो भी मोबाइल में कीबॉर्ड लगाकर टाइपिंग सीख सकते हैं।

टाइपिंग कैसे सीखें?

आप चाहे English typing सीखना चाहते हों या Hindi typing सभी में यह तरीके काम करते हैं। एक बाद हमेशा याद रखना हर काम को करने का अपना एक तरीका होता है। इसलिए हमें हमेशा सही तरीके की तलाश करनी चाहिए और keyboard typing में मास्टर बनने का तरीका मेरे पास है। अभी में जो लेख लिख रहा हूँ उसमें में भी टाइपिंग फॉर्मूले का इस्तेमाल कर रहा हूँ और 10 fast fingers का इस्तेमाल कर रहा हूँ।

टाइपिंग क्या है?

टाइपिंग करना सभी जानते हैं लेकिन फ़ास्ट टाइपिंग कैसे करना करना है कोई नहीं जनता? और Fast typing कंप्यूटर की दुनिया में एक जरूरी कला है जिसे सभी को सीखना चाहिए। लेकिन ये उनके लिए ज्यादा जरूरी है जो ऑनलाइन काम करते हैं और करना चाहते हैं। अगर आप कभी-कभी ही ऑनलाइन काम करते हैं तो भी आपको हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग सीखनी चाहिए।

टाइपिंग की परिभाषा: कंप्यूटर टाइपिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कीबोर्ड की सहायता से कंप्यूटर में अक्षरों, संख्याओं, चिन्हों एवं अन्य प्रतीकों को तीव्रता एवं शुद्धता के साथ इनपुट किया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण कौशल है जो डेटा प्रविष्टि, दस्तावेज़ निर्माण, प्रोग्रामिंग एवं अन्य डिजिटल कार्यों में सहायक होता है।

आज एक समय में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें कंप्यूटर का इस्तेमाल न होता है और कोई भी ऐसा कंप्यूटर नहीं है जिसमें कीबोर्ड न होता हो। 😀 जहाँ भी कीबोर्ड आएगा, वहां आपको कंप्यूटर टाइपिंग की जरूरत पड़ेगी। इसलिए जब तक आप कंप्यूटर का काम कर रहे हैं तब तक फ़ास्ट कीबोर्ड टाइपिंग सीखिए और 1 मिनट में 60 शब्द या 35 शब्द टाइप करने की कोशिश कीजिए।

  • कीबोर्ड टाइपिंग एक कला है जिसे सभी को सीखना चाहिए। अगर आप कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं तो पहले टाइपिंग सीखें।
  • कीबोर्ड पर इंग्लिश के 26 लेटर के बटन होते हैं हम जितनी जल्दी उन्हें दबाकर अर्थ पूर्ण शब्द बनाना सीख लेते हैं उसे हम टाइपिंग कहते हैं।
  • जितनी जल्दी हम करना सीख जाते हैं हमें उतना ज्यादा आनंद आने लगता है टाइपिंग करने में।

कंप्यूटर का क्षेत्र भी एक कम्पटीशन का क्षेत्र है, इसमें भी कम्पटीशन होता है। मान लो की किसी कंपनी में तुम्हारी नौकरी लगी है और आपको टाइपिंग का काम करना है अगर जल्दी टाइपिंग नहीं कर पाएंगे या बिना कीबोर्ड को देखे हिंदी या इंग्लिश की टाइपिंग नहीं कर पाएंगे तो आपको जल्दी जॉब से निकल दिया जायेगा। 😪

टाइपिंग क्यों सीखें? टाइपिंग सीखने के फायदे

जल्दी-जल्दी टाइपिंग करना एक कौशल है जिसके माध्यम से हम कीबोर्ड पर लेटर्स की सहायता से फ़ास्ट शब्द बना पाते हैं। अगर आप जल्दी टाइप करना सीख गए तो इससे आपको निम्नलिखित फायदे होगें।

  1. समय की बचत: तेज़ और सही टाइपिंग से कार्य जल्दी पूरा किया जा सकता है।
  2. उत्पादकता में वृद्धि: कम समय में अधिक कार्य करने में मदद मिलती है।
  3. सटीकता: सही टाइपिंग से गलतियों की संभावना कम हो जाती है।
  4. डिजिटल कौशल में सुधार: कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य डिवाइसेस पर काम करने की दक्षता बढ़ती है।
  5. करियर के अवसर: टाइपिंग कौशल से सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में मदद मिलती है।
  6. डाटा एंट्री और प्रोग्रामिंग में सहायक: टाइपिंग स्पीड अच्छी होने से कोडिंग और डाटा एंट्री का काम आसान हो जाता है।
  7. ऑनलाइन काम और फ्रीलांसिंग: कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग और अन्य ऑनलाइन कार्यों में यह उपयोगी है।
  8. कीबोर्ड पर आत्मविश्वास: टाइपिंग सीखने से बिना देखे टाइप करने की क्षमता विकसित होती है।
  9. मल्टीटास्किंग में सहायक: टाइपिंग स्पीड अच्छी होने से अन्य कार्यों पर ध्यान देना आसान होता है।
  10. प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभदायक: कई सरकारी नौकरियों में टाइपिंग टेस्ट की आवश्यकता होती है।

कौशल के माध्यम से ही इंसान समाज में अच्छा स्थान प्राप्त करता है इसलिए कंप्यूटर में टाइपिंग करना सभी को सीखना चाहिए। यह एक अच्छा कौशल है जो सभी के पास होना चाहिए। अब आपको यह तो पता चल गया की टाइपिंग क्यों सीखनी चाहिए? अब आगे सीखने का काम करते हैं।

Computer या Laptop में टाइपिंग सीखने के लिए आवश्यक चीजें

हमें कुछ भी सीखने के लिए जिस चीज की जरूरत होती है वो है दृढ़ इक्षा शक्ति अगर आप सीखने के इक्षुक हैं और किसी भी हाल में सीखना चाहते हैं तो आप किसी भी चीज का इस्तेमाल करके सीख सकते हैं। हमें इस कौशल को सीखने के लिए निम्न चीजों की जरूरत होगी।

  1. कंप्यूटर या लैपटॉप
  2. एक अच्छा कीबोर्ड (अगर नहीं है तो यहाँ क्लिकल करके खरीद सकते हैं.)
  3. कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए।
  4. एक अच्छा टूल जहाँ आप टाइपिंग का अभ्यास करेंगें।
  5. आखिरी में आता है एक गुरु जो आपको बताएगा की क्या कैसे करना है? आपका गुरु में हूँ 😋😍

टाइपिंग कैसे सीखें? पूरी जानकारी

टाइपिंग सीखना बेहद आसान है, हम कोशिश करके एक अच्छे टाइपिस्ट बन सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा और उन्हें फॉलो करना होगा। Computer में typing करना तब आसान हो जाता है जब हम उसकी पूरी प्लानिंग कर लेते हैं।

हमारी योजना यह है कि हम टाइपिंग को 10 चरणों में सीखेंगे और हमें धीरे-धीरे सभी चरणों की ओर बढ़ना है। जब तक एक पूरा नहीं हो जाता, हम दूसरे की ओर नहीं जाएंगे। अगर हम जल्दी करेंगे तो याद रखना हम सीखने में चूक जाएंगे। यह काम सिखने कम अभ्यास का ज्यादा है।

टाइपिंग सीखने से पहले हमें keyboard layout के बारे में समझना जरूरी है, क्योंकि यह सारा काम समज का है। तो कीबोर्ड को तीन लेयर में बांटा गया है।

  1. Home Row: इसमें कुल 8 Characters (ASDF JKL;) होते हैं। यहाँ हमारी फिंगर्स रिलेक्स करती हैं।
  2. Top Row: इसमें कुल 10 Characters (QWERTYUIOP) होते हैं।
  3. Bottom Row: इसमें भी 10 Characters (ZXCVBNM,./) होते हैं।
Home Row, top row, bottom row

10 दिन में टाइपिंग सीखें

सबसे पहले कबोर्ड को सीधा रखलें और चेयर पर सीधे बैठ जाएँ। ध्यान रहे कि आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी रहे और ऑंखें कीबोर्ड पर नहीं बल्कि बल्कि स्क्रीन पर रहें।

  • अपने बाएं हाथ की चारों फिंगर्स को क्रमशः “ASDF” keys पर सेट करलें।
  • दाएं हाथ की फिंगर्स को क्रमशः “JKL;” Keys पर सेट करलें।
  • अपने अंगूठे को Space Bar पर रखलें, अब कौनसा रखें? जिसमें आप सहज हों। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे की इमेज देखें।
टाइपिंग कैसे सीखें? पूरी जानकारी
  • याद रहे कि हम टाइपिंग में अपनी सभी उँगलियों का उपयोग करते हैं, इसलिए हमें यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि किस ऊँगली से कौनसा key press किया जाता है। यह आपको याद नहीं बल्कि इनका अभ्यास करना है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे की इमेज देखें।
Computer या Laptop में टाइपिंग सीखने के लिए typing chart

दिन 1.

Typing.me वेबसाइट पर जाएं और यहाँ पर स्टार्ट एक्सरसाइज का बटन दिया गया होगा, इस पर क्लिक करदें और टाइपिंग सीखने के लिए तैयार हो जाएं। हम इसी साइट का इस्तेमाल करके एडवांस लेवल की टाइपिंग सीखेंगे।

typing learning day 1
  • ऊपर आपको बता दिया गया है कि अपनी उँगलियों को कहाँ पर रखना है। अब यहाँ जो करैक्टर दिख रहे हैं उनको टाइप करना शुरू करें।
  • याद रहे यह आपको अपने बाएं हाथ से करना है और कीबोर्ड की तरफ बिल्कुल भी नहीं देखना है। पहले दिन बस इतना ही करना है। आप चाहें तो ज्यादा से ज्यादा इसी का अभ्यास करें।

दिन 2.

typing learning day 2
  • दुसरे दिन हमें दाएं हाथ की एक्सरसाइज करनी है। सबसे पहले वेबसाइट के अंदर Lesson 2 चुन लें। यहाँ भी हमें पहले दिन के हिसाब से कार्य करना है। यहाँ पर Right Hand से “JKL;” को प्रेस करने के लिए कहा जा रहा है। शुरुआत में उंगलियों को आदत नहीं रहती है लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ जाती है।

दिन 3.

typing learning day 3
  • ये हमारा तीसरा दिन है इसमें हमें लेफ्ट और राइट दोनों हाथों का उपयोग करके टाइपिंग करना है। क्या टाइप करना है? यह आपको टूल के अंदर दिख रहा होगा।

दिन 4.

typing learning day 4
  • आज हमारा चौथा दिन है इसमें हम कुछ एक्स्ट्रा करेंगे। अभी तक हम उन Keys का अभ्यास कर रहे थे जो हमारी उँगलियों के नीचे थे लेकिन अब हम उन keys का अभ्यास जो थोड़ा दूर हैं।

साइट पर आपको 10 lessons कम्पलीट करने होगें इसके बाद आप एक अच्छे टाइपिस्ट बन जाओगे। याद रहे की आपको हर दिन प्रैक्टिस करनी है, तभी जाकर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

Mobile में keyboard Typing कैसे करें?

मोबाइल से कीबोर्ड टाइपिंग सीखना बहुत आसान है या यूं कहें की कंप्यूटर से भी ज्यादा आसान है। कंप्यूटर में हमें ज्यादा चीजों की जरूरत पड़ती है लेकिन मोबाइल में हमें कम चीजों की जरूरत पड़ती है। मोबाइल में कीबोर्ड टाइपिंग करने के लिए हमें कुछ चीजों की जरूरत होगी।

  1. मोबाइल: अच्छा मोबाइल होगा तो टाइपिंग भी अच्छे से हो पाएगी। तथा डिस्प्ले का साइज बड़ा होगा तो शब्द भी बड़े दिखेगें।
  2. कीबोर्ड: अच्छा कीबॉर्ड होगा तो आपको ही फायदा होगा और आप चाहें तो मोबाइल वाला कीबोर्ड खरीद सकते हैं जो मोबाइल यूजर को ध्यान में रख कर ही बनाया जाता है।
  3. OTG केबल: यह केबल सिर्फ 30 रुपय की आती है। इस केबल की मदद से हम कीबोर्ड को मोबाइल में कनेक्ट कर पाते हैं।
  4. टाइपिंग App: इसकी मदद हमें टाइपिंग करने के लिए लेनी पड़ती है इसमें ही हमारा डाटा और रिकॉर्ड रखा जाएगा और हम अपनी प्रोग्रेस को देख पाएंगे।

Mobile में Keyboard से Typing करने की Full Guide

  • सबसे पहले मोबाइल को किसी अच्छी जगह पर रख दें। और खुद भी एक कुर्सी पर सीधे बैठ जाएँ।
  • मोबाइल में OTG लगाएं और उसमें कीबोर्ड की USB को इन्सर्ट करें।
  • अगर आपके मोबाइल में कीबॉर्ड कनेक्ट नहीं हुआ है तो सेटिंग में जाकर सर्च बॉक्स में OTG टाइप करके उसे चालू करलें।
Mobile में Keyboard से Typing करने की Full Guide
  • अब गूगल प्ले स्टोर में जाकर टाइप करें “Typing Plus”
  • App को जल्दी से इनस्टॉल करलें।
  • ओपन करते ही आपको टाइपिंग से सबंधित टूल मिल जाएंगें जिनका इस्तेमाल आप सीखने के लिए कर सकते हैं।

Fast typing कैसे करें? टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के टिप्स

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको खुद से एक सवाल करना होगा “अभी इस समय मेरी टाइपिंग करने की स्पीड क्या है? और कितने वर्ड पर मिनट टाइप करलेता हूँ” यह सवाल कर लिया तो आप वो रहस्य जान जायेंगे जो 2005 में ब्रायन मुमफोर्ड को जान गए थे। फिर उन्होंने 225 वर्ड पर मिनट टाइप करने का रिकॉर्ड बना लिया था।

आपको यह तो पता लग गया होगा की एक इंसान 225 शब्द एक मिनट में लिख सकता है। अगर आपकी स्पीड 35 शब्द पर मिनट है तो आपको ज्यादा एक्सपर्ट बनने की जरूरत नहीं है! इतना काफी है। करना ही है तो टाइपिंग करते समय होने वाली गलतियों को ठीक करो जो ज्यादा जरूरी है।

एक इंसान को 35 शब्द या 60 शब्द टाइप करने का अभ्यास करना चाहिए अगर इससे काम है तो निम्न टिप्स को फॉलो करें और एक बात याद रखें “जो आप जानते हैं उसका अभ्यास करें, और इससे आपको यह स्पष्ट करने में मदद मिलेगी कि अभी आप क्या नहीं जानते हैं”

  1. हर दिन 30 मिनट: कंप्यूटर चालू करते ही सबसे पहले आपको Typing का अभ्यास करना है, ज्यादा नहीं बस 30 अभ्यास करें। Fast typing सीखने के लिए रोजाना अभ्यास करना जरूरी है। जैसे-जैसे आप अभ्यास करेंगे, आपकी गति में सुधार होगा
  2. गलत तरीका छोड़ें: जल्दी वाले तरीके यानी की सिंगल फिंगर से टाइपिंग करना बंद करें बल्कि 10 फिंगर्स का उपयोग करें। इससे आपको इनकी आदत पड़ जाएगी।
  3. सही तरीका: सबसे पहले, अपने हाथों को सही तरीके से रखें। अपनी दोनों हथेलियों को होम रो (ASDF और JKL;) पर रखें। इस स्थिति में रखने से आपकी उंगलियां सही keys पर पहुंच पाएंगी और गति बढ़ेगी।
  4. टूल्स का इस्तेमाल करें: Typing software या websites जैसे Typing.com, Keybr, या 10fastfingers पर अभ्यास करें। यह आपको सही तरीके से टाइप करने की आदत डालेंगे।
  5. अपनी ऑंखें स्क्रीन पर: जब आप टाइप करें, तो कीबोर्ड को न देखें। इससे आपकी उंगलियां याद रखने लगती हैं कि कौन सी key कहाँ है और आप जल्दी टाइप करने लगते हैं।
  6. खरगोश नहीं बनें: टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की जगह पहले accuracy पर ध्यान दें, क्योंकि गलतियाँ सुधारने में ज्यादा समय लगता है। जब आपकी accuracy बेहतर हो जाए, तो धीरे-धीरे speed बढ़ाने का प्रयास करें।
  7. गेम खेलें: Typing games खेलकर भी आप अपनी typing speed को improve कर सकते हैं। इनसे अभ्यास करते हुए आप और भी ज्यादा मजे से typing कर सकते हैं।

मैं जिस तरीके को फॉलो करता हूँ वो थोड़ा अजीब है लेकिन बहुत काम का है। मैं जिस भाषा की टाइपिंग सीख रहा होता हूँ तो सबसे पहले में उसके अच्छे शब्दों को चुनता हूँ और उन्हें कीबोर्ड पर लगातार टाइप करने का अभ्यास करता हूँ। इससे मेरे दिमाग की एक्सरसाइज हो जाती है और मेरे दिमाग को शब्द पहचाने की आदत पड़ जाती है।

हिंदी में टाइपिंग कैसे करें?

मोबाइल पर हिंदी में टाइपिंग करना बहुत आसान है। इसके लिए हमें बस Google Gboard ऐप डाउनलोड करके सेटअप करना होता है और उसमें हिंदी भाषा का चयन करना होता है। लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग करना उतना आसान नहीं होता; इसके लिए हमें अभ्यास और मेहनत करनी पड़ती है।

कम्यूटर पर हिंदी टाइपिंग करने के लिए हमें अपनी आवशक्ता के अनुसार सेटअप करना पड़ता है। क्योंकि कुछ टूल्स का उपयोग करके हम आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। मैं दोनों तरीके बता रहा हूँ जिनका उपयोग कार्य के अनुसार होता है।

#1. Google Input Tools (गूगल इनपुट टूल्स) Software

गूगल इनपुट टूल्स गूगल की तरफ से दिया गया अनोखा वरदान है, जिसका उपयोग हम हिंदी, मराठी, गुजरती, उर्दू आदि भाषाओं को English से हिंदी में कन्वर्ट करने के लिए करते हैं।

गूगल इनपुट टूल्स

इस टूल्स के उपयोग से कंप्यूटर या लैपटॉप पर हिंदी में टाइपिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है। हमें गूगल से Google Input Tools सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इन्टॉल करना है; फिर अपने कीबोर्ड से Windows+Space bar प्रेस करके हिंदी को चुनना है। इतना करके आप कुछ भी हिंदी में टाइप कर सकते हो। आपको बस इंग्लिश में टाइप करना है हिंदी में टेक्स्ट अपने आप कन्वर्ट हो जाएंगे

#2. Google Input Tools Website

आप सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो Google Input Tools की Website पर जाकर भी इसका उपयोग किया सकता है, इसकी मदद से हम बिना किसी परेशानी के हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। इचलिए इसका इस्तेमाल करना सीखते हैं।

  • Google पर टाइप करें “Google Input Tools” सर्च रिजल्ट में जो वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक कर दें।
  • अब यहाँ Try Now का बटन आया होगा उस पर क्लिक करदें।
Google Input Tools Website
  • टूल खुल गया होगा और आपको बहुत सारे विकल्प दिख रहे होंगे। अब English पर क्लिक करें और हिंदी का चयन करें। इसके बाद, इंग्लिश में टाइप करना शुरू करें। यहाँ जो भी टाइप करेंगे, वह अपने आप हिंदी में परिवर्तित हो जाएगा।
Google input tools hindi
  • बड़ी-बड़ी कंपनियों में इस टूल का उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी मदद से हम English typing के जरिए किसी भी भाषा में टाइप कर सकते हैं। हमें इंग्लिश में टाइप करना है उसका अनुवाद अपने आप हो जायेगा।
google enput tool हिंदी में टाइपिंग कैसे करते हैं

ऊपर का तरीका साधारण तरीका है इसका उपयोग आप सरकारी एग्जाम के टाइपिंग टेस्ट में नहीं कर सकते हैं। इसलिए ये दोनों तरीके सिर्फ टूल्स की मदद से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना है और हिंदी टाइपिंग की शुरुआत करने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा है लेकिन सरकारी एग्जाम के लिए हमें एडवांस लेवल की हिंदी टाइपिंग सीखनी पड़ती है। हम मेहनत और कठिन अभ्यास से हिंदी टाइपिंग चार्ट की मदद से टाइपिंग सीख सकते हैं और यही टाइपिंग सरकारी नौकरियों में उपयोग की जाती है।

टाइपिंग सीखने के लिए बेस्ट वेबसाइट्स और ऐप्स

कम्यूटर के फील्ड में सबसे ज्यादा किसी चीज का उपयोग होता है तो वे हैं टूल्स और सॉफ्टवेयर, अगर ये न होंतो कंप्यूटर एक डब्बे की तरह कार्य करेगा। टाइपिंग करने में भी इन सॉफ्टवेयर और वेबसाइट टूल्स का बहुत बड़ा योगदान है। हम इनका इस्तेमाल करके बहुत जल्दी हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग सीख सकते हैं।

Typing Websites और Tools

1. Monkeytype.comयह एक सिंपल typing tool website है, यहाँ आपको टाइपिंग का अभ्यास करने के लिए बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे। monkeytype मेरी सबसे फेवरिट साइट है।
2. 10fastfingers.com10fastfingers पर आप किसी दूसरे टाइपिस्ट से टाइपिंग का कम्पटीशन भी कर सकते हो। साथ ही में अभ्यास भी कर सकते हो।
3. typingclub.com
4. typingtest.com
5. typing.com
6. keyhero.com
7. typinggames.zoneयहाँ आप गेम खेल कर अपनी Typing speed बड़ा सकते हो।

Typing Software

कंप्यूटर के अंदर सॉफ्टवेयर पर टाइपिंग करने की जरूरत तब पड़ती है जब हमारे पास इंटरनेट नहीं होता है। आपके कुछ और कारण हो सकते हैं। आप “Typing Master Software” का उपयोग करिये यह सॉफ्टवेयर सबसे बढ़िया है और आज के समय में सभी इसी का उपयोग करते हैं।

Typing Software

निष्कर्ष

अब तो मैं एक ही बात कहूंगा की आप एक टाइपिस्ट बन चुके हैं और आपने Computer में fast typing करने का तरीका खोज निकाला है। इस दुनिया में आपका मुक़ाबला करने वाला अब कोई नहीं है। 🥰 आपने अपने समय को खर्च करके एक अच्छा कौशल सीखा है जो आपको बहुत आगे ले जायेगा।

एक बाद हमेशा याद रखना बचपन में Elon Musk ने एक साधारण सी कोडिंग सीखी थी, उसी के दम पर आज वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। तुमने भी एक अच्छी स्किल सीखी है समय आने पर इसका रिजल्ट जरूर दिखेगा।

मैं जनता हूँ कि आपके मन में कुछ सवाल आ रहे होगें, क्योंकि किसी भी स्किल या कौशल को सीख करके हमें उससे सबंधित अनेक विचारों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं नीचे आपके सवालों का उत्तर देने की कोशिश करता हूँ।

टाइपिंग कितने दिन में सीख सकते हैं?यह आप पर निर्भर है कि आप इसे कितना समय देते हैं और कितनी तेज़ी से सीखते हैं। लेकिन टाइपिंग का कौशल कोई सीखने मात्र का कौशल नहीं है बल्कि अभ्यास और निरंतरता का है।

यहाँ आपको यह बताया गया है कि क्या कैसे करना है? लेकिन अभ्यास और मेहनत आपको करनी है। अच्छा टाइपिस्ट बनने के लिए समय लगता है। 60 दिन लगातार दीजिए और बाद में 30 मिनट हर दिन अभ्यास करें।
1 मिनट में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?35 से 40 शब्द हमें एक मिनट के अंदर टाइप करने चाहिए और इतना ही हमारे लिए काफी होता है। लेकिन जब आपका अभ्यास अच्छा हो जायेगा तो आप 60 WPM या 100 WPM तक कर पाएंगे।
सरकारी नौकरी के लिए कौन सी टाइपिंग जरूरी है?सरकारी नौकरी के लिए हमें दोनों टाइपिंग सीखना चाहिए जैसे कि इंग्लिश टाइपिंग और हिंदी टाइपिंग
सरकारी नौकरी के लिए टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?सरकारी नौकरी में टाइपिंग स्पीड ज्यादा नहीं मांगी जाती है। SSC के हिसाब से आप 30 से 40 शब्द पर मिनट टाइप कर लेते हो ठीक रहता है। लेकिन 40 शब्द पर मिनट हमें टाइप करने का अभ्यास करना चाहिए अगर हिंदी टाइपिंग कर रहे हैं तो 25 WPM से 30 WPM बढ़िया रहता है।
क्या SSC CHSL के लिए टाइपिंग अनिवार्य है?हाँ, SSC CHSL (Staff Selection Commission – Combined Higher Secondary Level) परीक्षा के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होता है, लेकिन यह पद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Lower Division Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA) के लिए हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) और अंग्रेज़ी में 35 शब्द प्रति मिनट (WPM) होता है और 10 मिनट का समय दिया जाता है।

Data Entry Operator (DEO) के लिए 15 मिनट में 2000-2200 Key Strokes टाइप करने होते हैं।

DEO in C&AG के लिए: 15000 KDPH (15,000 Key Depressions per hour) का मानक है।

SSC CGL में कुछ ही पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट देना होता है।

कीबोर्ड को देखे बिना टाइपिंग कैसे सीखें?
अभ्यास से सब संभव है कठिन प्रयास करिये और फिंगर्स को सही जगह पर रखें धीरे-धीरे सब हो जायेगा।

एसएससी में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?
35 WPM
टाइपिंग का अभ्यास कैसे करें?टाइपिंग का अभ्यास करने के लिए Monkeytype.com वेबसाइट का उपयोग करें।
हिंदी टाइपिंग के लिए क्या करना चाहिए?ज्यादा कुछ नहीं बस हिंदी कीबोर्ड चार्ट इंटरनेट से डाउनलोड करें और उन्हें याद करके अभ्यास करें। धीरे-धीरे टाइपिंग अपने आप होने लगेगी।
घर पर टाइपिंग कैसे शुरू करें?लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिये आप घर पर ही टाइपिंग सीख सकते हैं। अगर आपके पास मोबाइल है तो उसमें कीबोर्ड लगा कर भी टाइपिंग सीखी जा सकती है।

कौशल तो सीख लिया अब उसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी जा रहीं चीजों को जरूर खरीदलें जिससे आपको जल्दी रिजल्ट देखने को मिले। अमेरिका के लिए कौशल विकसित करने में ज्यादा खर्च करते हैं। आप भी थोड़ा सा अपने लिए खर्च करना सीखिए।

वस्तु का नामविवरणमूल्यलिंक
1. कंप्यूटर कीबोर्डअच्छी टाइपिंग करने में एक अच्छे कीबॉर्ड का हाथ होता है। इसलिए अभी अपने लिए यह कीबोर्ड आर्डर कर सकते हैं।500 रुपययहाँ से खरीदें
2. मोबाइल कीबोर्डआपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो भी आप मोबाइल से टाइपिंग सीख सकते हो। आप चाहें तो यह कीबोर्ड खरीद सकते हैं। 500 रुपययहाँ से खरीदें
3. OTG cableमोबाइल में कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए आपको OTG की जरूरत पड़ेगी।100 रुपययहाँ से खरीदें
4. Bookइस किताब से आप टाइपिंग सीख सकते हैं।100 रुपययहाँ से खरीदें
5. Book 2इस किताब को पढ़कर आप अमीर बन सकते हैं। यहाँ से खरीदें
6. Book 3ये किताब उत्साह देने का काम करती है अगर आप में उत्साह की कमी है तो इसे जरूर पढ़ें। यहाँ से खरीदें

ये भी पढ़ें: 1. WBPSC क्या है? 2. Khan Sir कौन है?

Leave a Comment